केन्द्रीय विद्यालय में लार्ड बेडन पाॅवेल के जन्म दिन को चिन्तन दिवस के रूप में मनाया के.डी. अब्बासी

( 12043 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 18 12:02

केन्द्रीय विद्यालय में लार्ड बेडन पाॅवेल के जन्म दिन को चिन्तन दिवस के रूप में मनाया के.डी. अब्बासी कोटा : केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में आज लार्ड बेडन पाॅवेल के जन्म दिवस को चिन्तन-दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती विमलेन्द्र राठी, प्राचार्य राजेश कुमार शुक्ल एवं उप-प्राचार्य श्रीमती रोमा साँखला एवं प्रशिक्षकों के कर-कमलों द्वारा बेडन पाॅवेल एवं लेडी बेडन पाॅवेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती विमलेन्द्र राठी, स्काउट प्रभारी श्री राजेश कुमार मीना एवं अन्य स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षकों के सान्ध्यि में सर्वधर्म-प्रार्थना का आयोजन हुआ। प्राचार्य ने अपने संबोधन में स्काउट गाइड की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी धर्मों की अच्छाइयों को अपने दैनिक जीवन में अंगीकृत करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती विमलेन्द्र राठी के सानिध्य में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ध्वज-नायक मास्टर सौरभ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री राजेश कुमार शुक्ल ने समस्त स्काउट एवं गाइड को जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अंगीकृत करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। तदुपरांत स्काउट-गाइड एवं प्राथमिक विभाग के कब एवं बुलबुल के लिए कौशल भारत, स्वच्छ भारत विषय पर चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, काव्य पाठ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.