कानपुर में बालिका शिक्षा पर सर्वे कर ग्रामवासियों को जागरूक किया।

( 7320 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 18 12:02

कानपुर में बालिका शिक्षा पर सर्वे कर ग्रामवासियों को जागरूक किया। उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय)के संगठक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के B.Ed के छात्र-अध्यापकों का सामुदायिक कार्य एवं समाज सेवा शिविर जनभारती सामुदायिक केंद्र,कानपुर में आयोजित किया गया। जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के सहायक निदेशक डॉक्टर संजीव राजपुरोहित ने बताया कि B.Ed कॉलेज के 100 छात्र-अध्यापकों ने डॉ ललित श्रीमाली,डॉ अंजलि दशोरा,श्रीमती प्रमिला पूर्बिया के निर्देशन में कानपुर गाँव का शैक्षिक सर्वेक्षण कर वहाँ बालिका शिक्षा के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया।साथ ही गाँव मे आदर्श वाक्य लेखन और बालिका शिक्षा से जुड़े नारे लिखे गए।इस अवसर पर वेदांता समूह के सी.एस.आर.कॉर्डिनेटर राकेश रजक, उप व्यवस्थापक कांता सिसोदिया, कानपुर वार्ड पंच विशाल पटेल,पन्ना लाल मेघवाल,प्यारी डांगी भी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.