संतोष और संतरा की समस्या का हाथों हाथ हुआ समाधान

( 2911 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Feb, 18 07:02


बूंदी, आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई अब प्रत्येक कार्य दिवस होगी। इस नई व्यवस्था की शुरुआत गुरुवार से हुई। अतिरितक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव ने समस्या लेकर आए परिवादियों के परिवाद सुने। अब हर कार्यदिवस परिवादियों की दोपहर 12बजे से 2 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में सुनवाई की जाएगी। इस व्यवस्था में जिला कलक्टर द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर या अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ,उपखण्ड अधिकारी बूंदी में से किसी एक अधिकारी द्वारा जनसुनवाई की जाकर प्राप्त परिवादों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। संतरा की समस्या का हाथों हाथ समाधान जिला स्तर पर आमजन की परिवेदनों के लिए की गई दैनिक जन सुनवाई व्यवस्था के पहले ही दिन बूंदी निवासी संतरा की समस्या का हाथों हाथ समाधान हुआ। बूंदी के उंदालिया की डूंगरी की रहने वाली संतरा खाद्यान्न नहीं मिलने की समस्या से जूझ रही थी। गुरूवार को वह जन सुनवाई में उपस्थित हुई और जन सुनवाई कर रहे अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि उसका नाम खाद्य सुरक्षा की सूची में शामिल नहीं है। इसके कारण उसे खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही। इस पर जन सुनवाई में उपस्थित रसद विभाग के अधिकारियों को अतिरिक्तजिला कलक्टर ने प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही कर हाथों हाथ राहत देने के निर्देश दिए। विभाग के कार्मिकों ने संतरा की समस्या समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्या का मौके पर निस्तारण कर दिया। संतोष को मिलेगा पेंशन का लाभ दैनिक जन सुनवाई के दौरान श्योपुरिया की बावडी निवासी संतोष बाई की समस्या का मौके पर ही समाधान कर राहत प्रदान की गई। संतोष बाई आधार आदिनंाक नहीं होने के कारण पेंशन का लाभ लेने से वंचित थी। जन सुनवाई में उसने अपनी पीड़ा बताई। संतोष की समस्या के समाधान के लिए तुरंत ही कार्यवाही शुरू हुई और हाथों हाथ भामाशाह कार्ड आदिनंाक करवाकर उपखण्ड अधिकारी को भिजवाया। इसके बाद उन्होंने संबंंधित विकास अधिकारी को त्वरित कार्यवाही कर संतोष बाई को विधवा पेंशन का लाभ देने के निर्देश दिए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.