डकैती डालकर 27 किलो सोना लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार

( 24954 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 18 20:02

गोल्ड लोन कम्पनी में डकैती डालकर 27 किलो सोना लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार

डकैती डालकर  27 किलो सोना लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार (के.डी. अब्बासी)कोटा शहर पुलिस ने एक माह पूर्व नयापुरा थाना क्षेत्र में मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कम्पनी में डकैती डालकर 27 किलो सोना लूटकर फरार हो जाने वाले चार आरोपियों में से दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी आज नयापुरा थाने में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में एस.पी. अनशुमान भौमिया ने पत्रकारों को दी। एसपी ने जानकारी देते हुए बाताया कि पुलिस की टीम ने सोने के लूट के जिन दो मुख्य अभियुक्त गुलाब सिंह और सुशील को गिरफ्तार किया है वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं एवं इनके एक अन्य साथी बिहार के मनीष की भी पहचान कर ली गई है जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए 20 स्पेशल टीमों को लगाया गया था जिसमें 200 पुलिस के जवान शामिल थे। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने 6 राज्यों में सर्च आॅपरेशन चलाया था। इस पूरे प्रकरण में अब तक 6 लोगों के नाम सामने आये हैं, सम्भावना है इसमें अभियुक्तों की संख्या बढ़ भी सकती है।
गौरतलब है कि 22 जनवरी 2018 को दिन दहाड़े दोपहर 1 बजे शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कम्पनी में चार नकाबपोश लूटेरों ने अन्दर घुसकर रिवाल्वर की नौक पर मौजूदा कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाकर एक कोने में बांध दिया और तिजोरी की चाबी लेकर तिजोरी खोली और एक बैग में सारा सोना भकर मोटर साईकिलों से फरार हो गए थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.