जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल

( 9600 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 18 16:02

जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल और डब्ल्यूएचओ मिलकर गर्भाशय के मुख और स्तन कैंसर सहित अन्य कैंसर पर उदयपुर संभाग में कार्य करेंगे। इसके लिए जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. मनोज महाजन को शनिवार से फ्रांस के लियोन में इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन केंसर की ओर से होने वाली आठ दिवसीय आईएमपीएसीडी सांझेदारी वार्ता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। डॉ. मनोज देश से एकमात्र डॉक्टर है जिन्हें डब्ल्यूएचओ ने आमंत्रित किया है। वे शुक्रवार को फ्रांस के लिए रवाना होंगे।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि जीबीएच के चेयरमैन डॉ. कीर्ति जैन ने डब्ल्यूएचओ और जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में दिसंबर २०१७ में एनसीडी प्रोग्राम की शुरूआत की थी। इसका उद्घाटन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने दिसंबर २०१७ माह में लाइफ प्रोजेक्ट के नाम से अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में की थी। इसमें गोगुंदा, कोटडा, खेरवाडा और झाडोल क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेकर सात हजार से अधिक महिलाओं के गर्भाशय और स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा ब्लड प्रेशर, हाइपर टेंशन और मुंह के कैंसर पर सर्वे किया गया। इसके चौंकाने वाले आंकडे सामने आने के बाद इस रिपोर्ट को इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन केंसर ने चयन किया है। डॉ. मनोज महाजन को इस रिपोर्ट के बाद डब्ल्यूएचओ ने स्क्रीनिंग ग्रुप में चर्चा और कैंसर पर उदयपुर संभाग में काम करने के लिए सांझेदारी वार्ता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। वे वार्ता में भाग लेने के लिए २४ फरवरी से ३ मार्च तक के लिए फ्रांस के लियोन में रहेंगे। डॉ. झा ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट की सफलता पर राज्य सरकार के साथ मिलकर यह एनसीडी प्रोग्राम डब्ल्यूएचओ और जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल पूरे प्रदेश में लागू करने की योजना है। इसके प्रथम चरण में सांझेदारी वार्ता के बाद उदयपुर संभाग को लिया जाएगा। इससे कैंसर, ब्लड प्रेशर और हाइपर टेंशन का समय पर पता लगाकर इनसे होने वाली मौतों का आंकडा घटाने की योजना है। प्रदेश में यह प्रोग्राम लागू होने पर राजस्थान देश का दूसरा प्रदेश होगा जहां इस तरह का कार्य संभव होगा। इस योजना में कैंसर पर इलाज में वर्ल्ड कैंसर एसोसिएशन भी सहयोग करेगी और इसके बोर्ड के मार्गदर्शन में मरीजों का इलाज उदयपुर में संभव होगा।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.