निगम ने 16 हजार 540 कृषि कनेक्शन जारी किये

( 12392 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 18 16:02

निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक

अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल 16 हजार 540 कृषि कनेक्शन जारी कर किसानों को राहत प्रदान की है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि जनवरी माह तक जारी किये गये कृषि कनेक्शनों में सामान्य श्रेणी के 11 हजार 148 कृषकों को, अनुसूचित जाति के एक हजार 883, टीएसपी के 3 हजार 313, फार्म हाऊसिंग के 98, ड्रीप योजना के 7 सहित अन्य 91 कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन प्रतापगढ़ सर्किल में 2 हजार 595 कनेक्शन हैं जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 2 हजार 354, डूंगरपुर सर्किल में 2 हजार 33, उदयपुर सर्किल में एक हजार 893, चितौड़गढ़ सर्किल में एक हजार 863, बांसवाड़ा सर्किल में एक हजार 668, सीकर सर्किल में एक हजार 295, अजमेर जिला सर्किल में 790, झंुझुनूं सर्किल में 850, राजसमंद सर्किल में 577, नागौर सर्किल में 338 तथा अजमेर शहर सर्किल में 284 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है।
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 24 को
अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक शनिवार 24 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे अध्यक्ष डिस्कॉम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कनेक्शन, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.