स्ट्रॉबेरी की खेती अब हाड़ोती में

( 18346 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 18 15:02

धोवड़ा गांव में कोटा के किसानों ने अवलोकन किया

स्ट्रॉबेरी की खेती अब हाड़ोती में बूंदी के धोवड़ा गांव में कोटा के किसानों के दल ने बुधवार को स्ट्रोबरी की खेती देखी और इसके बारे मे जानकारी ली। तीस किसानों के इस दल को आत्मा परियोजना के तहत फिल्ड विजिट कराया गया। भ्रमण एवं प्रशिक्षण के समापन पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग ममता तिवाडी ने किसानो सेे आह्नान किया कि वे खेती में नवाचार अपनाएँ और अपनी आमदनी बढाएं। एडीएम ममता तिवाडी ने कहा कि किसान परम्परागत खेती के अलावा नये विकल्पों को अपनाए तो ही वे प्रधानमंत्री का किसानों की आय दुगुनी करने का सपना पूरा कर सकेगे। उपनिेदेशक कृषि एस एल जांगिड ने बताया कि पहली बार किसी अन्य जिले से किसानों का यहां भ्रमण हुआ है। उन्होने बताया कि जिले मे स्ट्रोबरी की खेती बडी बात है और भी किसान इस तरह की खेती के लिए आगे आये ंतो अच्छा लाभ कमा सकते है। कोटा से आत्मा के परियोजना निदेशक आर बी सिंह ने बताया िकइस क्षेत्र का दौरा करना लाभकारी रहा और किसान भी काफी उत्साहित है। इस दौरान आत्मा के बून्दी के परियोजना निदेशक डीडी चौधरी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.