कलक्टर ने दीगोदपार में की जनसुनवाई

( 3555 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 18 15:02

कलक्टर ने  दीगोदपार में की जनसुनवाई जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि लोककल्याणकारी योजना के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समुचित लाभ दिया जाना चाहिए और जो व्यक्ति अपात्र होकर लाभ ले रहे हैं उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए। डॉ. सिंह बुधवार को ग्राम भ्रमण के तहत पंचायत समिति किशनगंज की ग्राम पंचायत दीगोदपार के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई व्यक्ति खाद्य सुरक्षा योजना, पेंशन योजना, उज्जवला योजना आदि के तहत पात्र न होते हुए भी लाभ लेने का प्रयास करते हैं अथवा लाभ ले रहें हैं, ऐसे लोगों के बारे में जानकारी मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत सजा का प्रावधान भी है। इस प्रकार पात्र को लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए और गलत जानकारी देकर लाभ ले रहे व्यक्ति शिकायत प्रस्तुत की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंचित रहे लोगों के लिए जिले में 26 व 27 फरवरी 2018 को ग्राम पंचायतवार ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उक्त योजना के तहत आवास चाहने वाले व्यक्तियों से प्रार्थना पत्र अथवा आवास अपील फार्म भरयाये जाएंगे और ग्रामसभा द्वारा अनुमोदन किया जाएगा। इस प्रकार वंचित व पात्र लोग पीएम आवास योजना के तहत पंजीकृत हो सकेंगे। जनसुनवाई में कलक्टर डॉ. सिंह ने आमजन की बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुना ओर संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए। इस मौके पर सीसी रोड़ निर्माण, विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ना होने, आंगनबाड़ी केन्द्र की छत टपकने, खाद्यान्न सुरक्षा सूची में नाम जोड़नेे, पेयजल की समस्या, पशुओं हेतु पेयजल न होने, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत रोजगार ना मिलने आदि से संबंधित समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित राहत देने के निर्देश दिए गए। कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आधार व भामाशाह कार्ड बनवाने की बात कहते हुए किसी भी जन समस्या को अटल सेवा केन्द्र पर आकर दर्ज करवाने व रसीद लेने को कहा जिससे समस्या सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज हो जाये और उस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए परिवादी को राहत की सूचना भी दी जा सके। इस अवसर पर सरपंच, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी दिवाकर मीणा, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.