शुभलक्ष्मी योजना दूसरे परिलाभ से वंचितो के आवेदन

( 10187 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 18 14:02

शुभलक्ष्मी योजना की दूसरी किश्त का परिलाभ लेने के लिए लाभार्थियों को मोहलत दी गई है। सरकार ने वंचित लाभार्थियों को इस योजना की दूसरी किश्त की राशि 2100रू का परिलाभ लेने के अंतिम तिथि 15 से बढ़ाकर 28 फरवरी की है।
ऐसे में वंचित लाभार्थियों को इस तिथि से पहले-पहले नजदीक के राजकीय चिकित्सालय में जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हे बेटी के एक वर्ष का पूर्ण होने और इस दौरान उसके सभी आवश्यक टीके लगवाने का प्रमाण व अन्य आवश्यक दस्तावेज दिखाने होगें। इस तिथि के बाद सरकार किसी भी सूरत में दूसरी किश्त के क्लेम का भुगतान नही करेगी।
सीएमएचओ डॉ आरके लवानिया ने बताया कि सरकार ने इस योजना को 30 मई 2016 को बन्द कर इसकी जगह राजश्री योजना 1 जून 2016 से शुरू की है। ऐसे में जिन लाभार्थियों को 30 मई 2016 से पूर्व राजकीय चिकित्सालय में बेटी के जीवित जन्म पर शुभलक्ष्मी योजना की पहली किश्त 2100रू की प्रोत्साहन राशि मिल चुकि थी और दूसरी किश्त का भुगतान बकाया चल रहा है, वे ही लाभार्थी इसकी दूसरी किश्त 2100रू लेने के लिए अपने नजदीकी राजकीय चिकित्सा संस्थान पर आवेदन कर सकते हैं।
जिले में ऐसे 2521 लाभार्थी हैं जिन्हे शुभलक्ष्मी योजना के प्रथम परिलाभ के विरूद्ध दूसरी किश्त के परिलाभ का भुगतान किया जाना शेष है। इनमें कोटा शहर के अस्पतालों के 1416, चेचट ब्लॉक के 538, इटावा के 260, सांगोद के 249, सुल्तानपुर के 146 एवं कैथून ब्लॉक के 67 कैस शामिल हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.