बाबा रामदेव

( 14977 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 18 12:02

बाबा रामदेव बाबा रामदेव के ब्राह्मणों को गलत दर्शाने के विरुद्ध सामान्य एकता पार्टी ने दिया उदयपुर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
को सामान्य एकता पार्टी ने बाबा रामदेव के ब्राह्मणों को अपने सीरियल में अपमानित करने के विरुद्ध जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वैभव चाष्टा ने बताया कि अभी हाल ही में डिसकवरी टीवी के चैनल जीत टीवी पर बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित सीरियल "बाबा रामदेव-एक संगर्ष" में ब्राह्मणों को गलत दिखाया है। इसमें दिखाया है कि बाबा रामदेव को ब्राह्मणों ने स्कूल में पढ़ने नही दिया गया और मंदिर में नही गुसने दिया गया जोकि सरासर जूठ है। रामदेव यादव जाती से आते है जो कि भगवान श्रीकृष्ण के वंशज है जिनको कभी भी किसी मंदिर में जाने से रोका नही गया। बाबा रामदेव ने खुद की महिमामंडन कराने के लिए ब्राह्मणों को बदनाम किया है और धार्मिक भावनाएं भड़काई है। बाबा रामदेव का सामान्य एकता पार्टी हर स्तर पर बहिष्कार करेगी।
ज्ञापन देते समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वैभव चाष्टा समेत शम्भू प्रजापत, चैतन्य सिंह सारंगदेओत, प्रदीप चौहान, राजेन्द्र सिंह एवं अन्य साथी मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.