डिब्बों में अस्थाई बढोतरी ०६ रेलगाडियों में बढाये वातानुकूलित श्रेणी डिब्बें

( 8254 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 18 12:02

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु ०६ रेलसेवाओं में वातानुकुलित डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। गाडी संख्या २२९१५/२२९१६, बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक ०५.०३.१८ से २६.०३.१८ तक एवं हिसार से दिनांक ०६.०३.१८ से २७.०३.१८ तक ०१ सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, आबूरोड, जोधपुर, मेडतारोड, रतनगढ, सादुलपुर एवं अन्य स्टेशनों के के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में सैकण्ड एसी की ४८ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १९०५५/१९०५६, वलसाड-जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस में वलसाड से दिनांक ०६.०३.१८ से २७.०३.१८ तक एवं जोधपुर से दिनांक ०७.०३.१८ से २८.०३.१८ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, जोधपुर जं. एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या १९०२७/१९०२८, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक ०३.०३.१८ से ३१.०३.१८ तक एवं जम्मूतवी से दिनांक ०५.०३.१८ से ०२.०४.१८ तक ०१ द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, जोधपुर जं., मेडता रोड, लुधियाना, पठानकोट कैट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या २२९४९/२२९५०, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक ०७.०३.१८ से २८.०३.१८ तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक
०८.०३.१८ से २९.०३.१८ तक ०१ द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, फालना, अजमेर, रींगस, श्रीमाधोपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या २२९३१/२२९३२, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक ०२.०३.१८ से ३०.०३.१८ तक एवं जैसलमेर से दिनांक ०३.०३.१८ से ३१.०३.१८ तक ०१ सैकण्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः बडोदरा, अहमदाबाद, आबू रोड, जोधपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को सैकण्ड एसी श्रेणी की ४८ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
गाडी संख्या २२९३३/२२९३४, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक ०५.०३.१८ से २६.०३.१८ तक जयपुर से दिनांक ०६.०३.१८ से २७.०३.१८ तक ०१ सैकण्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः कोटा, रतलाम, बडोदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में सैकण्ड एसी श्रेणी की ४८ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.