युवाओं ने भरी उड़ान

( 11850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 18 12:02

नई दिल्ली । ‘‘उड़ान उत्सव‘‘ का तीसरा संस्करण में 50 से ज्यादा कालेजों के तकरीबन 3000 छात्र-छात्राओं ने उड़ान भरी। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर उपस्थित हस्तियों का ध्यान अपनी ओर खींचा और सराहना हासिल की। इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और जाने-माने सिने कलाकार मनोज जोशी विशेष अतिथि थे। संगीत, नृत्य, फिल्म निर्माण, लेखन, कविता पाठ, व्याख्यान, फोटोग्राफी, पोस्टर बनाना, मूर्तिकला, पेंटिंग और कार्टून डिजाइनिंग आदि प्रतियोगिताएं भी इस अवसर पर आयोजित की गई। उद्योग जगत के दिग्गजों के नेतृत्व में कार्यशालाओं में भाग लेने के अवसरों के अलावा प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को लाखों रपए नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। 31,000 रपए का नकद पुरस्कार नुक्कड़ नाटक के विजेता को मिला, 15000 रपए का नकद पुरस्कार संगीत के विजेता को और 5100 रपए अन्य सभी प्रतियागिताओं में हिस्सा लेने वाले शीर्ष कलाकारों को दिया गया। उड़ान के कुछ उल्लेखनीय सहयोगियों में सिनेमा के जाने माने कलाकार अनुपम खेर, संगीत निर्देशक अनु मलिक, टेलीविजन अभिनेता गजेंद्र चौहान, फिल्म और टीवी अभिनेता मनोज जोशी और पद्म श्री से सम्मानित शास्त्रीय नर्तक सोनल मान सिंह भी शामिल हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.