आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा का 14 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण प्रारंभ

( 6086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 18 11:02

झालावाड़ । जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में शनिवार से श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा का 14 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसमें 5 दिवस का बुनियादी, 5 दिवसीय सेवा प्रशिक्षण तथा 4 दिवसीय संयुक्त अभ्यास कार्यक्रम भी शामिल है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बताया कि इस 14 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान 40 प्रशिक्षणार्थियों को अग्निशमन, प्राथमिक उपचार, खोज एवं बचाव, रासायनिक एवं जैविक आपदाओं से बचाव के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन 40 प्रशिक्षणार्थियों में से ही चयन कर 12 श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को 1 अप्रेल से जिला आपदा त्वरित कार्यवाही दल मय बचाव वाहन के जिला इमरजेन्सी सेन्टर पर तैनात किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि झालावाड़ में प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की बजट घोषणा के क्रियान्वयन में नागरिक सुरक्षा कार्यालय क्रियाशील कर दिया गया है। जिला नागरिक सुरक्षा समन्वयक जयसिंह द्वारा प्रशिक्षण संचालित किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.