पारदरर्शी शिक्षक स्थानान्तरण नीति बनाने का वादा झुठा-गुर्जर

( 3449 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 18 11:02

उदयपुर - राजस्थान सरकार के जन अभाव अभियोग व शिक्षा राज्यमंत्री द्वारा सभी नियमों को ताक में रखकर अपने चेहते, भाई भतीजा वाद को अपनाकर पिछले दरवाजे से शिक्षकों के स्थानान्तरण करना नितान्त गल है। संघ के लच्छीराम गुर्जर ने बताया कि जन अभाव के निराकरण के बजाय सरकार अपने लोगों के स्थानान्तरण कर के जन मानस का विष्वास खो रही है। पिछले कई सूचियों से पता चलता है कि सरकार ना-ना प्रकार के हथकण्डे अपना कर एक विचार धारा विषेष के लोगों के ही स्थानान्तरण कर रही है क्या यही पारदर्शी स्थानान्तरण नीति है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.