राज आमेटा द्वारा लिखित पुस्तक “ष्वेतार्क गणपति शास्त्र” का हुआ विमोचन

( 6715 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 18 11:02

 राज आमेटा द्वारा लिखित पुस्तक “ष्वेतार्क गणपति शास्त्र” का हुआ विमोचन उदयपुर । आलोक संस्कार संस्कृति फाउण्डेशन (पीठ), मेवाड़ ज्योतिश परिषद् व रौद्रमुखी निस्वार्थ सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्रोफेसर राज आमेटा द्वारा लिखित पुस्तक “ष्वेतार्क गणपति शास्त्र” का विमोचन श्रीराम मंदिर आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-11 में महन्त श्री सुन्दरदास जी (पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कनखल हरीहर आश्रम उदयपुर), आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा किया गया। प्रोफेसर राज आमेटा ने बताया कि यह पुस्तक ष्वेतार्क हर्बल गणपति, पिरामिड विशय पर 10 वर्शां की अथक परिरम से विश्व में यह सर्वप्रथम मौलिक पुस्तक के रूप में बनकर तैयार हो पायी है। यह प्रथम पुस्तक है जो ष्वेतार्क गणपति पर अन्वेशण अनुसन्धान व पूर्ण खोज कर लिखी गई है। इस अवसर पर आलोक संस्थान की ओर से निदेषक डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा प्रोफेसर राज आमेटा का अभिनन्दन भी किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.