स्त्री रोग विशेषज्ञों का दूरबीन से सर्जरी पर हुआ प्रशिक्षण

( 9238 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 18 11:02

स्त्री रोग विशेषज्ञों का दूरबीन से सर्जरी पर हुआ प्रशिक्षण उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल और एसोसिएशन ऑफ गायनिक एंडोस्कॉपिक सर्जन्स ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह शहर की पहली कार्यशाला थी और अब पूरे प्रदेश में इस तरह की कार्यशाल का आयोजन होगा। स्त्री रोग एवं लेप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ. शिल्पा गोयल और एसएमएस जयपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेष जैन ने प्रशिक्षण दिया। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ गायनिक एंडोस्कॉपिक सर्जन्स ऑफ राजस्थान का गठन के बाद यह पहली कार्यशाला उदयपुर में जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के सभागार में रखी गई। इसमें डॉ. शिल्पा गोयल ने लेप्रोस्कॉपिक से होने वाली सर्जरी की जानकारी देते हुए शहर के स्त्री रोग विशेषज्ञों को इसमें उपयोग आने वाले उपकरणों और उनके प्रयोग के तरीकों की जानकारी दी। डॉ. शैलेष जैन और डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी ने सर्जरी के दौरान दिए जाने वाले निश्चेतना और छोटे से चीरे के आकार की भी जानकारी दी गई। डॉ. गोयल ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला का प्रथम चरण आयोजित किया गया है। अब इस तरह की कार्यशाला प्रदेश के अन्य शहरों तथा प्रमुख उपखंड स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। इससे प्रदेश के गांवों से लेकर शहरों तक अच्छे और जानकारी रखने वाले सर्जन्स उपलब्ध हो सकेंगे और किसी को भी इन सर्जरी के लिए भटकना नहीं होगा।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.