जीवन को अनुशासित बनाकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दें- पालावत

( 10929 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 18 11:02

झालावाड़ । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड झालावाड में अनुसूचित जाति, पालनहार एवं ग्रामीण बालक-बालिकाओं का स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 16 से 20 फरवरी तक गढ परिसर स्थित स्काउट गाइड कार्यालय में किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत के मुख्य आतिथ्य में शिविर में आए बालक-बालिकाओं को स्काउट गाइड की पूर्ण गणवेश निःशुल्क वितरित की गई। उन्होंने शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि भाग्यशाली व्यक्तियों को ही स्काउट गाइड जैसे समाज सेवा व राष्ट्रसेवा को समर्पित संगठनों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे इस गणवेश को धारण कर अपने जीवन को अनुशासित बनाकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्काउट गाइड के प्रभारी कमिश्नर हरि शंकर शर्मा ने अपने गुरू कृष्ण मोहन देवडा के माध्यम से स्काउट की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर समाज एवं राष्ट्रसेवा में जीवन समर्पित करने की बात कही। सीओ स्काउट दिलीप कुमार माथुर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में झालावाड़, बारां व बून्दी के पालनहार योजना के तहत लाभान्वित व अनुसूचित जाति के बच्चे भाग ले रहे है।
शिविर में बालकों को प्राथमिक सहायता, सामुदायिक सेवा, भ्रमण, जीवन रक्षक डोरी, शिविर कला का ज्ञान चौथमल शर्मा एवं बाल्टी श्रृंखला विधि से आग बुझाने का, बिना बर्तन के खाना बनाने का प्रशिक्षण कृष्ण गेदर तथा गैस रिसाव में सावधानी एवं पायनियरिंग रजिया खातून और प्राकृतिक आपदा के समय आमजन की सहायता रविन्द्र सोगरिया प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.