नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर बनी टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज 2018 की सिटी चैम्पियंस

( 9905 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 18 11:02

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर बनी टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज 2018 की सिटी चैम्पियंस उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय में आयोजित टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज 2018 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर के संजय कृष्णा और पारस मार्या ने अपने विरोधियों को हराकर उदयपुर संस्करण में जीत दर्ज की। सिटी लेवल फिनाले में कुल 183 टीमों ने मुकाबला किया। विजेताओं संजय और पारस को मुख्य अतिथि पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने 75,000 रूपये का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता एआइआइएमएस जोधपुर के सृजन सिन्हा और अंशुल शर्मा को 35,000 रूपये नकद प्रदान किये गए। विजेता नेशनल फिनाले के लिये क्वालिफाइ करने हेतु जोनल राउंड में मुकाबला करेंगे।
इस साल क्विज की थीम टाटा गु*प की 15॰वीं वर्षगांठ के अवसर पर तकरीबन 150 सालों के व्यावसाय पर आधारित रही जिसमें मशहूर क्विजमास्टर ‘पिकब्रेन’ गिरी बालासुब्रमण्यिम ने अपनी मास्टरफुल, उम्दा स्टाइल में क्विज का आयोजन किया और समान हास्य के साथ चतुराई के प्रश्नों को सामने रखा। भारत के सबसे बडे इस कैम्पस क्विज के 14वें संस्करण का संचालन दो महीने तक किया जायेगा। इस दौरान 38 शहरों की यात्रा की जायेगी। इसमें पांच जोनल राउंड्स होंगे और मुंबई में ग्रैंड नेशनल फिनाले का आयोजन किया जायेगा। नेशनल फाइनल्स के विजेताओं को पांच लाख रूपये का ग्रैंड पुरस्कार और प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्राॅफी प्रदान की जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.