ऑरेन्ज शो एवं किसान मेला 22 व 23 फरवरी को

( 2415 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 18 10:02

झालावाड़ । ऑरेन्ज शो एवं किसान मेले का आयोजन 22-23 फरवरी 2018 को श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बताया कि 22 फरवरी को दोपहर 1 बजे झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह के मुख्य आतिथी होंगे।समारोह की अध्यक्षता राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख टीना कुमारी भील व संजय जैन ताऊ मौजूद रहेंगे।
ऑरेन्ज शो के दौरान कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, बैंकर्स, एनजीओ एवं कृषि आदान निर्माताओं एवं विक्रेताओं द्वारा आकर्षक स्टॉल प्रदर्शनी, वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा अति-आधुनिक अनुसंधान की जानकारी हेतु तकनीकी सेमीनार, संतरा एवं नींबू वर्गीय फल, अन्य फल, सब्जी, फूल एवं फसल प्रतियोगिता का आयोजन तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी एवं कृषकों की समस्याओं का चौपाल में निराकरण भी किया जाएगा। साथ ही इस दौरान कला जत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ऑरेन्ज शो एवं किसान मेले की तैयारियों का मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर जाकर जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को तैयारियां संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एनबी मालव भी मौजूद रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.