शुभलक्ष्मी व राजश्री योजना

( 3038 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 18 10:02

लाभार्थियों को देय बकाया किश्तों का भुगतान करे

कोटा । जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने चिकित्सा अधिकारियों को शुभलक्ष्मी व राजश्री योजना के तहत लाभार्थियों को देय बकाया किश्तों का नियमानुसार भुगतान कर कर पेंडेसी खत्म करने के निर्देश दिए हैं। वे मंगलवार को टैगोर हॉल में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि शुभलक्ष्मी योजना के तहत जिन लाभार्थियों को सरकारी अस्पतालों में बेटी के जीवित जन्म पर पहली किश्त का भुगतान हो चुका हैं और किसी कारणवश दूसरी किश्त की राशि का परिलाभ नही उठा पाएं है उन्हे 28 फरवरी तक अस्पतालों में जरूरी वांछित दस्तावेज जमा करवाकर दूसरी किश्त का भुगतान जारी करने, साथ ही राजश्री योजना के प्रथम परिलाभ के विरूद्ध द्वितीय परिलाभ के गेप को खत्म करने के निर्देेेश दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से स्वाइन फ्लू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रति गम्भीरता से शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी एन्टी लार्वल एक्टीविटी व फोगिंग करवाने तथा स्वाइन फ्लू पोजिटिव कैसों की प्रभावी मॉनिटरिंग और सर्वे करने एवं सीएचसी, पीएचसी पर जागरूकता के होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए।
उन्होने आगामी 11 मार्च को आयोजित हो रहे पल्स पोलियो अभियान के दूसरे चरण के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर जिले में पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आरबीएसके, परिवार कल्याण, आदर्श पीएचसी, एनसीडी सहित विभागी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी बिन्दुवार समीक्षा की।
बैठक में मौजूद एडीएम सिटी बीएल मीणा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्राप्त परिवेदनाओं को निस्तारित करने पर चर्चा की।सीएमएचओ डॉ आरके लवानिया, डिप्टी सीएचएचओ डॉ गिरधर गुप्ता एवं डॉ रामजी लाल वर्मा, आरसीएचओ डॉ महेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी समेत खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी प्रभारी, बीपीएम एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.