*भटखे हुए भक्तो के लिये किया शतबुद्धि यज्ञ*

( 7284 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Feb, 18 10:02

श्री चतरुर्भुज हनुमान मंदिर भूमि बचाओ संगर्ष समेती की ओर से प्रशासन और uit के अधिकारियों के लिए सतबुद्धि यज्ञ ओर सुंदरकांड पाठ रखा गया श्री चतृभुज हनुमान मंदिर हरिदास जी की मगरी में मन्दिर के पास पुरानी मन्दिर जमीन को uit ने r.a.c.b. को कुछ झील पेटे में बनी होटलों को फायदा पहुचाने के लिए r.a.c.b. को अलॉट कर दी थी जिसके लिए मन्दिर भूमि बचाने के लिए 8 फरवरी को राष्ट्रीय लेवल के पहलवान हरीश यादव, दिलीप कल्याणा अनशन पर बैठे थे जिनको 80 घण्टे बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने सुध नही ली थी युवाओ की हालत बिगड़ती देख कुछ समाज सेवियों ने मौके पर पहुच कर uit चेयरमेन रविन्द्र जी श्रीमाली से फोन पर चर्चा की थी चेयरमेन के आश्वसन पर अनशन तुड़वाया गया था पर 2 सफ्ताह गुजर जाने के बाद भी uit द्रारा मौके पर अस्थाई रूप से पुलिश चौकी लगा रखी है और मन्दिर भूमि का मामला कोर्ट में चल रहा है हिन्दुओ की सरकार कहने वाले आँख मूंद कर बैठे हुए है।
ओर आज इसी विषय पर सेकड़ो भक्तो ने भटखे हुए अंभक्तो के सतबुद्धि के लिए यज्ञ और सुंदरकांड पाठ रखा गया जिसमें आज समाज सेवी उपस्थित थे vhp के उपाध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा, भूपेंद्र धाबाई, हेमन्त अठवाल, अमनदीप सिंह, उमेश नागदा, लोकेश गुजर, पंडित इंद्रदेव दास, चंद्रप्रकाश जेन, भवर सिंह राजावत ओर सेकड़ो भक्त मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.