इस साल 'ब्रेथलेस' का नया वर्जन लेकर आऊंगा : शंकर महादेवन

( 13677 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 14:02

शंकर बताते हैं कि ब्रेथलेस उनके लिए बहुत ही स्पेशल गाना है। वे कहते हैं...

 इस साल 'ब्रेथलेस' का नया वर्जन लेकर आऊंगा : शंकर महादेवन 'तब मैं म्यूजिक इंडस्ट्री में नया था। एक दिन एचएमवी के ऑफिस में जावेद साहब ने बताया कि वे बहुत दिनों से एक ऐसा गाना बनाने के बारे में सोच रहे हैं जो एक सांस में हो। मुझे पहले तो डर लगा, लेकिन मैंने हां बोल दिया। एक हफ्ते बाद उन्होंने मुझे चार पेज दिए, जिनपर ब्रेथलेस गाना लिखा हुअा था। जुहू से नवी मुंबई पहुंचते-पहुंचते रास्ते में मैंने वह गाना कम्पोज कर दिया और इसलिए मेरे लिए यह गाना बेहद खास है। इस साल इस गाने को बीस साल पूरे हो रहे हैं तो हम कुछ न कुछ जरूर करेंगे। हो सकता है एक नया ब्रेथलेस लेकर आएं या ब्रेथलेस का नया वर्जन लेकर आंए। अभी सोचा नहीं है।'
शंकर के दोनों बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेवन आज फेमस सिंगर बन चुके हैं। दोनों के बारे में बात करते हुए शंकर बताते हैं...,
'घर पर हम तीनों के बीच संगीत काे लेकर खूब चर्चा होती है। म्यूजिक को लेकर उनकी समझ बहुत अच्छी है। एक बाप के लिए इससे बड़ी खुशनसीबी नहीं हो सकती कि वह अपने बेटे का गाना गा सके। जब मैं स्टेज पर उनके गाने गाता हूं तो खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं।'
शंकर इंडिया में म्यूजिक का हावर्ड बनाना चाहते हैं। अपने उस प्रोजेक्ट के बारे में वे बताते हैं, 'हां, मैं एक वर्ल्ड क्लास म्यूजिक अकेडमी बनाना चाहता हूं, जहां म्यूजिक से रिलेटेड सब कुछ सिखाया जाए। मेरी कोशिश लगातार चल रही है क्योंकि लोगों को म्यूजिक सिखाना मेरा सपना था। इन दिनाें ऑनलाइन म्यूजिक अकेडमी चला रहा हूं, जो 67 देशों में म्यूजिक सिखा रही है। इसके अलावा हमने हाल ही में इंस्पायर इंडिया प्रोजेक्ट भी शुरू किया है, जिसमें हम धारावी के अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों को म्यूजिक सिखा रहे हैं।
अाज से 20 साल पहले 1998 में शंकर महादेवन 'ब्रेथलेस' एलबम लेकर आए थे। यह एलबम खूब हिट हुआ, खास तौर से इसका 3 मिनट का टाइटल सॉन्ग जिसे शंकर ने एक सांस में गाया था। इस गाने को 20 साल पूरे हो चुके हैंं और इसी खुशी में शंकर इसे लेकर कुछ नया करने वाले हैं। इस गाने, फैमिली और फ्यूचर प्लान्स को लेकर उनसे हुई बातचीत...
 जब मैं स्टेज पर अपने बच्चों के गाने गाता हूं तो खुद को खुशनसीब मानता हूं। 
20 साल बाद...
शंकर, एहसान, लॉय की तिकड़ी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में शंकर बताते हैं..,
एक साल कोई फिल्म न आए, तो लोग सोचने लगते हैं कि हमारे बीच सब ठीक है या नहीं। आपको बता दूं, हम लगातार गाने कम्पोज कर रहे हैं।
आने वाले दिनों में 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी', 'साहो', 'सूरमा' जैसी फिल्मों में हमारे गाने सुनाई पड़ेंगे।
शं कर बताते हैं कि ब्रेथलेस उनके लिए बहुत ही स्पेशल गाना है। वे कहते हैं...
'तब मैं म्यूजिक इंडस्ट्री में नया था। एक दिन एचएमवी के ऑफिस में जावेद साहब ने बताया कि वे बहुत दिनों से एक ऐसा गाना बनाने के बारे में सोच रहे हैं जो एक सांस में हो। मुझे पहले तो डर लगा, लेकिन मैंने हां बोल दिया। एक हफ्ते बाद उन्होंने मुझे चार पेज दिए, जिनपर ब्रेथलेस गाना लिखा हुअा था। जुहू से नवी मुंबई पहुंचते-पहुंचते रास्ते में मैंने वह गाना कम्पोज कर दिया और इसलिए मेरे लिए यह गाना बेहद खास है। इस साल इस गाने को बीस साल पूरे हो रहे हैं तो हम कुछ न कुछ जरूर करेंगे। हो सकता है एक नया ब्रेथलेस लेकर आएं या ब्रेथलेस का नया वर्जन लेकर आंए। अभी सोचा नहीं है।'
शंकर के दोनों बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेवन आज फेमस सिंगर बन चुके हैं। दोनों के बारे में बात करते हुए शंकर बताते हैं...,
'घर पर हम तीनों के बीच संगीत काे लेकर खूब चर्चा होती है। म्यूजिक को लेकर उनकी समझ बहुत अच्छी है। एक बाप के लिए इससे बड़ी खुशनसीबी नहीं हो सकती कि वह अपने बेटे का गाना गा सके। जब मैं स्टेज पर उनके गाने गाता हूं तो खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं।'
शंकर इंडिया में म्यूजिक का हावर्ड बनाना चाहते हैं। अपने उस प्रोजेक्ट के बारे में वे बताते हैं, 'हां, मैं एक वर्ल्ड क्लास म्यूजिक अकेडमी बनाना चाहता हूं, जहां म्यूजिक से रिलेटेड सब कुछ सिखाया जाए। मेरी कोशिश लगातार चल रही है क्योंकि लोगों को म्यूजिक सिखाना मेरा सपना था। इन दिनाें ऑनलाइन म्यूजिक अकेडमी चला रहा हूं, जो 67 देशों में म्यूजिक सिखा रही है। इसके अलावा हमने हाल ही में इंस्पायर इंडिया प्रोजेक्ट भी शुरू किया है, जिसमें हम धारावी के अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों को म्यूजिक सिखा रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.