स्वाइन फ्लूू:पारा 33.5 डिग्री, फिर भी चार माह की बच्ची आई चपेट में

( 8395 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 13:02

जोधपुर| शहर में गर्मी की असर होने के बावजूद स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को शहर में तापमान 33.5 होने के बाद भी चार माह की बच्ची स्वाइन फ्लू की चपेट में आई। विशेषज्ञों की मानें तो स्वाइन फ्लू का वायरस नमी में सक्रिय होता है। ज्यादा गर्मी होने पर उसका असर कम हो जाता है। कुछ दिन शांति के बाद एक और पॉजिटिव मरीज सामने के चलते पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 109 और मरने वाले मरीज 26 हो गए हैं। पॉजिटिव मरीज बालेसर निवासी है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में कुल 13 सैंपल लगाए गए, जिनमें से 1 पॉजिटिव आया है। वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब शहर में स्वाइन फ्लू लगभग समाप्त हो चुका है, जो सामने आने वाले मरीज कहीं बाहर से ट्रेवल करके यहां आ रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.