पंचायतीराज: संस्थाओं के उप चुनाव 5 को, परिणाम 7 को

( 11720 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 13:02

जोधपुर| पंचायत समिति बावड़ी के वार्ड संख्या 6 अनुसूचित जाति और मंडोर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 7 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के उप चुनाव 5 मार्च को होंगे। कलेक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बताया, कि उप चुनाव के लिए उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट ओसियां को बावड़ी पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार बावड़ी सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। मंडोर पंचायत समिति में उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट जोधपुर रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार जोधपुर सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे। सोमवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 21 फरवरी को सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक नाम निर्देशन की अंतिम तिथि होगी। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 23 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक की जाएगी तथा इसी दिन 3 बजे के बाद चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। आवश्यक हुआ तो 5 मार्च को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक अौर 7 को 8 बजे से मतगणना होगी।
मतदान दलों का प्रशिक्षण 23 से: पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर होने वाले चुनाव के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण 23 फरवरी से प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बताया, कि मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 23 फरवरी, द्वितीय प्रशिक्षण 26 फरवरी और तृतीय प्रशिक्षण 4 मार्च को सूचना केंद्र के मिनी अॅाडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.