पांच साल बाद फिर नंबर वन बने फेडरर

( 7942 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 12:02

ग्रैंड स्लैम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर पांच साल 106 दिन के लंबे अंतराल के बाद विश्व टेनिस रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर लौट आए हैं। 36 वर्षीय फेडरर रोटरडम में अपना 97 वां एटीपी र्वल्ड टूर खिताब जीतने के बाद नंबर एक पोजीशन पर लौटे हैं। स्विस मास्टर पहली बार रैंकिंज में नंबर एक दो फरवरी 2004 को बने थे और अब उन्होंने नंबर एक पर अपना 303वां सप्ताह शुरू किया है। फेडरर का कम से कम 18 मार्च तक नंबर एक बने रहना तय है। भारतीय खिलाड़ी युकी भांबरी भले ही चेन्नई ओपन चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में हार गए लेकिन इस अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह एटीपी एकल रैंकिंग में 11 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 101 स्थान पर पहुंचा है। युकी के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 88वीं है जो उन्होंने नवम्बर 2015 में हासिल की थी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.