विराट एंड कंपनी ने असली क्षमता वन डे में दिखाई : किरमानी

( 12956 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 12:02

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वापसी करने वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने अपनी असली क्षमता और प्रतिभा वन डे सीरीज में दिखाई है। किरमानी ने बेंगलुरू से कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में हालात से सामंजस्य बैठाने से पहले ही उन्होंने (भारतीय टीम ने) टेस्ट सीरीज गंवा दी। टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपनी असली क्षमता और प्रतिभा दिखाई तथा वन डे सीरीज जीती।’टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने छह मैचों की वन डे सीरीज 5-1 से जीती। किरमानी ने कहा कि कीपिंग तकनीक सहित कई पहलुओं को लेकर महेंद्रंिसह धोनी की आलोचना करना ठीक नहीं है क्योंकि उन्होंने नतीजे दिए हैं जो अधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह सब नतीजों का खेल है, जो विकेटकींिपंग और बल्लेबाजी के लिए धोनी की आलोचना कर रहे हैं उन्हें पता नहीं है कि उसने हर जगह नतीजे दिए हैं।’ किरमानी ने कहा, ‘‘आजकल हर जगह नतीजे देखे जाते हैं, तकनीक नहीं।’किरमानी ने धोनी के प्रदर्शन के अलावा उनकी कप्तानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘वह खेल के तीनों प्रारूपों में टीम को शीर्ष पर ले गया और मोर्चे से अगुआई की। वह देश का शानदार दूत रहा और उसमें महान नेतृत्वकर्ता की सभी क्षमताएं थी। तो फिर उसकी तकनीक के बारे में बात क्यों करें, जब उसने नतीजे दिए हैं।’ पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरमानी ने कहा कि विशेषज्ञ विकेटकीपर आधुनिक क्रि केट में प्रासंगिक नहीं है विशेषकर सीमित ओवरों के प्रारूप में।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.