पठान कोट-जम्मू हाईंवे पर आतंकी हमलों का खतरा : जम्मू-कश्मीर पुलिस बोली

( 14028 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 12:02

राज्य में आने वाले अमरनाथ यात्रियों और वैष्णो देवी तीर्थस्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। यह खतरा जम्मू कश्मीर पुलिस की उस चेतावनी से मंडराया है जिसमें कहा गया है कि आतंकी पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईंवे पर और हमलाें को अंजाम दे सकते हैं। हालांकि पुलिस की चेतावनी हाईंवे पर पठानकोट से सटे कठुआ जिले के लिए है पर इसने श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। सुरक्षा का सवाल आने वाले टूरिस्टों के लिए भी अहम है। दोनों तीर्थस्थानों पर आने वाले इसी राजमार्ग और कठुआ तथा सांबा के कस्बों से होकर होकर गुजरते हैं और रेल की पटरी राजमार्ग से मात्र चार किमी और पाकिस्तानी सीमा से मात्र तीन किमी की दूरी पर है। जम्मू के सीमावता जिलों में हाल के आतंकी हमलों को देखते हुये जम्मू कश्मीर पुलिस ने सभी सीमावता जिलों के स्वूलों को सलाह जारी कर सीसीटीवी वैमरा लगाने, दरवाजे और चाहरदीवारी का निर्माण कर सुरक्षा को पुख्ता करने का निर्देश दिया है। पिछले चार सालों के दौरान सांबा, कठुआ और पठानकोट में नेशनल हाईंवे से लगे महत्वपूर्ण रक्षा और पुलिस प्रतिष्ठानांे पर कईं आतंकी हमले हुये हैं। ताजा हमला सुंजवां का हमला है। जानकारी के लिए सुंजवां भी जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईंवे पर स्थित है और इस रास्ते का इस्तेमाल वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु तथा कश्मीर आने वाले टूरिस्ट करते हैं। याद रहे जम्मू से मात्र 80 किमी की दूरी पर स्थित कठुआ कस्बे में एक साल में तीन बार हुए आतंकी हमले के बाद अमन और शांति गायब है। कठुआ कस्बा सीमा को पार करने में कामयाब रहने वाले कश्मीरी तथा पंजाब के आतंकियों के लिए घुसपैठ करने व तस्करों के लिए आसान रूट भी रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.