सिख चालक से बंदूक की नोक पर नस्लवादी सवाल

( 13006 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 12:02

अमेरिका में एक यात्री ने उबर कैब चलाने वाले एक सिख चालक को बंदूक की नोंक पर रखकर उससे नस्लवादी सवाल पूछे। मीडिया की खबरों के मुताबिक यात्री ने कहा, वह पगड़ी धारकों से नफरत करता है। साथ ही उसने सिख चालक से उसकी राष्ट्रीयता और अमेरिका के प्रति उसकी वफादारी को लेकर भी सवाल पूछे।‘‘वांिशगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक इलिनियोस में शेरिफ का कार्यालय गुरजीत सिंह पर हुए हमले की जांच कर रहा है। गुरजीत ने 29 जनवरी को इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। सिखों की हिमायती संस्था ‘‘सिख कोअलिशन’ ने कहा, यात्री ने चालक को बंदूक दिखाई और कहा, वह पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने वाले लोगों से नफरत करता है। बुधवार को रॉक आईलैंड काउंटी के शेरिफ गैरी बुस्टोस से मुलाकात करने के बाद संस्था के नेताओं ने हमले के बाद से अब तक यात्री की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर झल्लाहट व्यक्त की। बुस्टोस ने समाचारपत्र को बताया, वह संदिग्ध पर इस हफ्ते के अंत तक ज्यादा संगीन आरोप तय कर सकते हैं। जांचकर्ताओं ने चालक, संदिग्ध और कार में मौजूद एक अन्य चालक से पूछताछ की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.