सुमात्रा द्वीप पर ज्वालामुखी विस्फोट

( 11157 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 12:02

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर सोमवार को माउंट सिनाबंग ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे पांच किलोमीटर की ऊंचाई से राख और लावा निकलकर नीचे बहने लगा। राष्ट्रीय ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी के प्रमुख कासबानी ने कहा, गर्म राख दक्षिणपूर्व में 4.9 किलोमीटर और पूर्व में 3.5 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई है। उन्होंने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, यह इस साल का सबसे बड़ा विस्फोट है। हालांकि, कासबानी ने कहा, ज्वालामुखी की राख से उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा, राख मेडन शहर और कुआलानामु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर तक नहीं पहुंची है। साल 2010 में विस्फोट होने से पहले सिनाबंग ज्वालामुखी चार सदी तक निष्क्रिय रहा था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.