भारत, अमेरिका, जापान की चीन को टक्कर देने की योजना

( 6538 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 11:02

चीन के ’बेल्ट एंड रोड’ प्रोजेक्ट को टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान और भारत मिलकर एक संयुक्त क्षेत्री य बुनियादी ढांचा योजना की तैयारी कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूलिया बिशप ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू के मुताबिक सुश्री बिशप ने साक्षात्कार में कहा बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है खासकर अपने क्षेत्र में। सुश्री बिशप ने कहा, चारों देशों के अधिकारियों ने अपार अवसरों तथा चुनौतियों को लेकर र्चचा की है। ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि इस सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस बारे में र्चचा कर सकते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.