दिल्ली सरकार में परमिट ट्रांसफर में हो रहा है घोटाला : स्वराज इंडिया

( 8802 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 11:02

नई दिल्ली । स्वराज इंडिया ने दिल्ली सरकार में परमिट ट्रांसफर के नाम पर हो रहे बड़े घपले का दावा किया है। पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने बताया कि बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में अधिकारी धड़ल्ले से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जो सरकार और मंत्रालय के सीधे संरक्षण के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस अथॉरिटी ने 64 वर्षीय फर्जी व्यक्ति के कागजात बनाकर उस नाम पर परमिट हस्तांतरित करवाया गया क्योंकि 42 वर्षीय जिस व्यक्ति के नाम पर ऑटो था उसकी नए लाइसेंस बैज के लिए पात्रता नहीं थी। इस मामले में भी एमएलओ, फाइनेंसर और दलालों की मिलीभगत से फर्जी कागज़ात तैयार किए गए क्योंकि नियमत: 60 वर्ष से अधिक (वरिष्ठ नागरिक) को लाइसेंस बैज की बाध्यता नहीं होती। उन्होंने दावा किया कि ऐसे सभी मामलों में पुलिस वेरिफिकेशन की भी जरूरत होती है लेकिन फर्जी पुलिस रिपोर्ट फाइल में लगाकर काम को अंजाम दे दिया जाता है। स्वराज इंडिया ने मांग की कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन आरोपी अधिकारियों को, जिनपर मुकदमा दर्ज हुआ, तुरंत निलंबित करे और दिल्ली पुलिस इन्हें जल्द गिरफ्तार करे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.