आरएमएल में सुपर स्पेशिएलिटी मेडिकल वार्ड की शुरु आत

( 15853 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 18 10:02

नई दिल्ली । डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब सुपर स्पेशिएलिटी मेडिकल वार्ड की शुरूआत हो गई है। इसका उद्घाटन सोमवार को स्वास्य सेवा के महानिदेशक डॉ. बीडी अथानी ने किया। अस्पताल में यह वार्ड शुरू होने से बेडों की संख्या भी बढ़ गई है। इससे मरीजों को फायदा मिलेगा। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके तिवारी ने बताया कि यह व्यवस्था शुरू होने से अब राममनोहर लोहिया को 89 बेड मिले हैं। इनमें से सुपरस्पेशिएलिटी मेडिकल वार्ड के लिए 65 बेड मिले हैं। वहीं 14 बेड मेडिकल इंटेसिव केयर यूनिट को और 10 बेड सर्जिकल इंटेसिव केयर यूनिट को मिले हैं। सुपरस्पेशिएलिटी वार्ड मिलने से गैस्ट्रोएंट्रालॉजी, न्यूरोलॉजी, एंड्रोक्रायोनॉलजी और नेफ्रोलॉजी के मरीजों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि 65 बेड में सबसे ज्यादा 20 बेड न्यूरोलॉजी को मिले हैं। वहीं 15 बेड नेफ्रोलॉजी को मिले हैं। इसके अलावा 15-15 गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, और एंड्रोक्रायोनॉलजी को मिले हैं। अस्पताल में 5 ऑपरेशन थियेटर की भी शुरु आत हुई है। डॉ. तिवारी ने बताया कि अभी फिलहाल अस्पताल में 1447 बेड हैं जिसे सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक बनने के बाद तीन हजार बेड तक करने का लक्ष्य है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.