संरक्षण को तरसता राजस्थान का मिनी खजुराहो भंड देवरा

( 6211 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 18 15:02

कार्यकारी संस्था ने व्यक्त की असमर्थता

कोटा(डॉ.प्रभात कुमार सिंघल) बारां ज़िले में पर्यटन विकास एवम् स्मारक संरक्षण के लिए आज हुई बैठक में भंड देवरा मंदिर , डोल मेला स्थल ,शाहबाद किले एवम् शेरगढ़ अभ्यारण्य आदि के विकास पर चर्चा की गई।
ज़िला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित पर्यटन विकास समिति की बैठक में सामने आया कि रामगढ स्थित भण्डदेवरा के संरक्षण व विकास के संबंध में नेशनल स्कूल आॅफ आयोजना रूड़की द्वारा मंदिर के संरक्षण के कार्य के संबंध में असमर्थता जाहिर की गई है। इस पर कलक्टर डाॅ. सिंह ने कार्य करने में असमर्थता संबंध में रूड़की के संस्थान का असमर्थता पत्र के संबंध में क्यूरेटर राजकीय संग्रहालय से जानकारी मांगी तो वे जानकारी देने में असमर्थ रहे। इस पर अधीक्षक राज्य पुरातत्व एवं संग्रहालय कोटा से दूरभाष पर वार्ता कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं आगामी बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देषित किया गया।भण्डदेवरा स्थित पुष्कर तालाब तक सीसी रोड़ का कार्य पूर्ण होगया है।भण्डदेवरा रामगढ को जियोग्राफिकल साईट होने की सत्यता के बारे में जियोलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया जयपुर को पत्र लिखने के निर्देष दिए गए।
बैठक में दी गई जानकारी के मुताबिक शाहबाद किले में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। किले की मरम्मत व संरक्षण हेतु संग्रहालयध्यक्ष बारां द्वारा पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा गया है। शेरगढ अभ्यारण्य के कार्य को वन विभाग ने शीघ्र प्रारम्भ करायेगा। सोरसन में 5 फीट की दीवार बनाने के संबंध में कलक्टर डाॅ. सिंह ने वन विभाग, जूलाॅजिस्ट की टीम बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्दश देते हुए कहा कि ये प्रयास होने चाहिए कि वन्य जीवों की तादाद भी बढे़ और किसानों को हानि भी ना हो। रामगढ माताजी के मन्दिर के पूजा स्थल के समीप क्षतिग्रस्त दीवार हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग को बजट स्वीकृत किया गया है।
डोल तालाब के सौन्दर्यीकरण के संबंध में नगरपरिषद आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटा दिया गया है, पाल के सुदृढीकरण, लाईटिंग व पौधारोपण का कार्य करवाया जाएगा। प्यारेरामजी के मन्दिर की मरम्मत व रंग-रोगन के कार्य हेतु देवस्थान विभाग को निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह ने कहा कि कहा कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजते हुए जिले में पर्यटन का विकास किया जाना चाहिए, जिससे क्षेत्र में पर्यटक आकर्षित होेंगे और कई लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। बैठक मेंआयुक्त नगर परिषद जनकसिंह, इन्टेक बारां के सदस्य, पर्यटन विकास समिति के मनोनीत सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.