सिक्योरिटी गार्डो की नहीं ली जा रही है सुध भुख हडताल छठे दिन भी जारी

( 8333 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 18 10:02

सिक्योरिटी गार्डो की नहीं ली जा रही है सुध  भुख हडताल छठे दिन भी जारी बाडमेर , सिक्योरिटी गार्ड संघर्ष समिति राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेश के बैनर तले गार्डो की भुख हडताल रविवार को छठे दिन भी जारी रही। समिति अध्यक्ष जसवंतसिंह राठौड ने कहा कि गार्डो की छठे दिन भुख हडताल व धरना तेहरवें दिन भी जारी है लेकिन अभी तक गार्डो की सुध किसी ने नहीं ली है वहीं राजवेस्ट के अधिकारियों के कान पर जु तक नहीं रेंगी हैं।
धरने को सम्बोधित करते हुए ईश्वरसिंह चूली ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगो के बहकावे में आकर राजवेस्ट ने स्थानीय १२५ गार्डो को हटाकर अन्याय किया है। डूंगरसिंह भाटी ने कहा कि लगातार छः दिनो से गार्ड भुख हडताल पर है अगर गार्डो के भुख हडताल से कुछ हो गया तो सारी जिम्मेदारी राजवेस्ट प्रशासन की रहेगी। अभयसिंह सोढा ने कहा कि प्लांट की स्थापना से लेकर आज तक ईमानदारी पूर्वक सेवाएं राजवेस्ट को दी है। जिसका फल राजवेस्ट ने गार्डो को हटाकर दिया हैं। रूपसिह सोढा सरदारपुरा ने कहा कि शीघ्र ही राजवेस्ट के अधिकारियों ने हटाये गये गार्डो को वापिस नहीं लगाया तो विद्रोह किया जायेगा।
रविवार को धरने के तेहरवें दिन राजवेस्ट के विरूद्ध प्रदशर्न कर विरेाध प्रदर्शन किया गया। धरने में गणपतसिंह चूली, चेनसिंह जूना, रतनसिंह लूणू समेत सैकडों गार्ड व परिवारजन उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.