नई औद्योगिक नीति में हरित तकनीक को मिल सकता है प्रोत्साहन

( 6897 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 18 10:02

नई दिल्ली / नई औद्योगिक नीति में सरकार कृत्रिम समझ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी और रोबोटिक्स जैसी नवीन तकनीक के उपयोग को प्रोत्साहन दे सकती है। साथ ही इस नीति में स्वच्छ पर्यावरण के लिये हरित प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करने का उपाय किया जा सकता है।सरकार जल्द ही इस नीति को जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित नीति 1991 की औद्योगिक नीति को पूरी तरह बदल देगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने लोगों से प्रतिक्रिया देने के लिए इसका एक मसौदा पत्र जारी किया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार दुनिया चौथी उद्योग क्रांति की बात कर रही है जिसमें कृत्रिम समझ, रोबोटिक्स और इंटरनेट आफ थिंग्स के बारे में विचार चल रहा है। इन आधुनिक तकनीकों को आत्मसात किए जाने की जरूरत है और इन्हें बढ़ावा देने के लिए पूंजीगत प्रोत्साहन दिए जाने चाहिए।सूत्रों ने कहा, ‘‘नयी नीति पर मंत्रालय राज्यों के साथ भी विचार-विमर्श कर रहा है ताकि उनकी सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं को इस्तेमाल किया जा सके। यह नीति जल्द जारी की जाएगी।’ गौरतलब है कि औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ने पिछले साल अगस्त में नई नीति का मसौदा जारी किया था। इसका लक्ष्य अगले दो दशक के हिसाब से नौकरियों का सृजन करना, विदेशी तकनीक के हस्तांतरण को बढ़ावा देना और वार्षिक आधार पर 100 अरब डालर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.