भारत से कोटा के डा. दीपक का चयन

( 8966 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 18 10:02

साउथ एशियाई देशों में कोटा को ग्लोबल एक्सपोजर मिला

कोटा,डॉ.प्रभात कुमार सिंघल/दक्षिण एशियाई देश बांग्लादेश , श्रीलंका , नेपाल तथा अफगानिस्तान में कार्यरत पब्लिक लाईब्रेरी अधिकारियों में से इनेली साउथ एशिया इनोवेटर्स के चयन कें लियें एम.एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउण्डेशन तथा बिल एण्ड मिलिण्डा गेटस फाउण्देशन की तरफ से भारत से बतौर अंतरराष्ट्रीय चयनकर्ता ( इण्टर्नेशनल सेलेक्टर) राजकीय पण्डित दीन दयाल उपाध्याय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा कें मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव को नामित किया
डॉ.दीपक ने हाल ही में आयोजित साक्षात्कारों में कुल 8 दक्षिण एशियाई पब्लिक लाईब्रेरी अधिकारियों के ऑनलाईन स्काईप तथा औडीयों इटरव्यु लियें । इंटरव्यु बोर्ड के द्वारा सभी के अंकों को समायोजित कर मेरीट्स के आधार पर चयन सूची जारी की जायेगी गौर तलब हें कि डा श्रीवास्तव को इनेली साउथ एशिया की स्थापना के बाद ही इनेली साउथ एसिया मेंटर चुन लिया था ।
चयनित अधिकारियों की 18 माह के दौरान एक अंतराष्ट्रीय समेत दो राष्ट्रीय कनविनिग करायी जायेगी तथा प्रति माह 10 घंटे का ऑनलाईन कंटेंट रिडींग करने को दिया जायेग़ा जिसमें उनकी क्षमताओं के आंकलन के लियें कई एक्टीवीटीज शामिल होंगी । इसके बाद भारतीय पब्लिक लाईब्रेरी लीडरशिप की पहचान काफी बढी हें तथा साउथ एशियाई देशों में राजस्थान और विशेषतौर पर कोटा को ग्लोबल एक्सपोजर मिला हें ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.