तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकार्ड तोड़ सकते हैं कोहली : विश्वनाथ

( 5271 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 18 10:02

कोलकाता, पूर्व दिग्गज ािकेटर गुंडप्पा विनाथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हूए आज कहा कि उनके पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकार्ड को तोड़ने का शानदार मौका है।
बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन बनाकर द्विपक्षीय श्रृंखला में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रृंखला में तीन शतकों के बूते अपना 35वां एकदिवसीय शतक बनाया।
अंडर-14 आमंत्रण ािकेट टूर्नामेंट से इतर विनाथ ने कहा, कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया है और निरंतरता दिखायी है। वह लगातार शतक बना रहे हैं। उनके पास तेंदुलकर के रिेकार्ड को तोड़ने का पूरा मौका होगा, लेकिन यह थोड़ा मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा, रिकार्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। मैं उनके ाकोहलीा लिए खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि सचिन भी इससे खुश होंगे। हालांकि उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है।
विनाथ ने कहा, सब को पता है कि कोहली क्या कर रहे है, वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। उनकी निरंतरता, रन बनाने की भूख, आामकता कमाल की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.