प्रणय ने सकारात्मक मानसिकता के लिये साइना, सिंधू को श्रेय दिया

( 4762 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 18 10:02

मुंबईं,स्टार शटलर एच एस प्रणय ने शीर्ष महिला शटलर पीवी सिंधू और साइना नेहवाल को श्रेय देते हुए कहा कि कड़े प्रतिद्वंद्वियों का सामना करते वक्त अन्य भारतीय खिलाड़ियों की सकारात्मक मानसिकता में इन दोनों ने अहम भूमिका अदा की। प्रणय ने यहां कहा,हम सभी खिलाड़ियों में जो एक चीज बदली है, वो है जीत हासिल करने का भरोसा। पिछले पांच से छह वर्षो में मैं यह बदलाव देख सकता हूं। दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी ने बीती रात कहा,इससे पहले हम टूर्नामेंट में जब बड़े खिलाड़ियों का नाम देखते थे तो हम कहा करते थे कि यह कठिन है।
अब जब भी हम बड़े खिलाड़ियों का नाम देखते हैं तो हम ज्यादा आत्मविश्वास से भरे होते हैं। प्रणय यहां महान बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर और मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के साथ 25वें जी डी बिरला मेमोरियल मास्टर्स इंटर-क्लब बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद थे। उन्होंने कहा,पहले जब हम उनसे खेला करते थे तो हम उन्हें काफी ज्यादा सम्मान देते थे। जब मैंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ खेल सकता हूं या इस सुपर सीरीज स्तर या विश्व चैम्पियनशिप में इनके खिलाफ खेलूंगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.