हर्शर को शीतकालीन ओलंपिक में दूसरा स्वर्ण

( 5215 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 18 10:02

ओलंपिक में दूसरा स्वर्ण प्योंगचांग, 18 फरवरी (एएफपी) आस्ट्रिया के मार्सेल हर्शर ने पुरष जाइंट स्लेलोम का स्वर्ण पदक आसानी से अपने नाम करते हुए प्योंगचांग शीतकालीन खेलों का दूसरा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। पिछले छह साल से विश्व कप में दबदबा बनाने वाले हर्शर अंतत: मंगलवार को अल्पाइन कंबाइंड का व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे थे। हर्शर ने योंगप्योंग अल्पाइन सेंटर के रेनबो एक कोर्स पर दो मिनट 18 . 04 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। नार्वे के हेनरिक ािस्टोफरसन हर्शर से। . 27 सेकेंड पीछे दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें रजत पदक मिला। फ्रांसिस एलेक्सिस पिनटुराल्ट ने कांस्य पदक हासिल किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.