इंग्लैंड जीता पर न्यूजीलैंड फाइनल में

( 4955 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 18 10:02

कोलिन मुनरो के तूफानी अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला के अंतिम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दो रन की हार के बावजूद फाइनल में जगह बनाईं जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा।
सलामी बल्लेबाज मुनरो ने 21 गेंद में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में छठे सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी की। मुनरो के साथी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भी 47 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 62 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट पर 192 रन ही बना सकी।
हांगकांग में जन्मे मार्क चैपमैन ने भी नाबाद 37 रन बनाए। इससे पहले चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 80 रन की बदौलत इंग्लैंड ने सात विकेट पर 194 रन बनाए। इंग्लैंड ने इससे पहले श्रृंखला में अपने सभी मैच गंवाए थे और रन रेट के आधार पर मेजबान टीम को पछाड़ने के लिए उसे कम से कम 20 रन से जीत दर्ज करनी थी जिससे कि बुधवार को होने वाले फाइनल में जगह बना सके।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.