भारतीय चुनावों में पीआईंओ के चुनाव प्रचार के प्रश्न पर विधि मंत्रालय ने साधी चुप्पी

( 9160 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 18 09:02

नईं दिल्ली । चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनावों के बाद प्रश्न किया था कि अगर भारतीय मूल के लोग (पीआईंओ) देश के चुनाव में प्रचार करते हैं तो क्या वे वीजा नियमों का अथवा किसी अन्य कानून का उल्लंघन तो नहीं कर रहे है,जिसका कानून मंत्रालय ने अभी तक कोईं जवाब नहीं दिया है।
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अनेक पीआईंओ आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए राज्य में आए थे। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इसपर आयोग के समक्ष प्रश्न उठाया था कि क्या इस श्रेणी के लोग ये कर सकते हैं। चुनाव से जुड़े कानून यह स्पष्ट नहीं करते हैं कि भारतीय चुनाव में कौन प्रचार कर सकता है।
इस मुद्दे पर चुनाव आयोग और सरकार के बीच हुईं बातचीत से वाकिफ एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में किसी पक्ष ने कोईं शिकायत दर्ज नहीं कराईं है लेकिन सीईंओ ने यह प्रश्न उठाया था क्योंकि यह नईं परिस्थिति थी। चूंकि संबंधित कानून में इसकी स्पष्ट व्याख्या नहीं है इसलिए आयोग ने विदेश मंत्रालय से जवाब मांगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.