स्टार्टअप ने मरीजों की सुविधा के लिए एप्प में एआईं बॉट को जोड़ा

( 6622 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 18 09:02

नईं दिल्ली,मरीजों को स्मार्ट तरीके से मदद उपलब्ध कराने के लिए शहर के एक स्टार्टअप ने अपने हेल्थकेयर एप्प में डिजिटल असिस्टेंट की सुविधा को जोड़ा है।
इसके जरिये उपयोक्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआईं) पर आधारित इंटरनेट रोबोट (बॉट) से बातचीत कर पाएंगे। विजिट के संस्थापकों का कहना है कि उनके द्वारा विकसित एआईं आधारित असिसटेंट से डॉक्टरों का भार भी हल्का होगा। विजिट एक मांग आधारित ऑनलाइन सेवा प्रदाता प्लेटफार्म है जो उपयोक्ताओं को चिकित्सकों का एक बड़ा पैनल उपलब्ध कराता है, जिससे लोग इलाज के संबंध में परामर्श लेते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.