सवीना रेल्वे फाटक से आने जाने वालों को कब मिलेगी सुविधा

( 10722 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 18 11:02

आमजन परेशानी का सामना कर रही है।

उदयपुर - राजस्थान प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय महासचिव मोहम्मद छोटू कुरैशी, देहात अध्यक्ष हॉजी अब्दुल गफूर मेवाफरोश, पूर्व पार्शद नजर मोहम्मद मेवाफरोशन, सवीना विकास समिति के अध्यक्ष अम्बालाल पाहुजा ने एक संयुक्त प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सवीना रेलवे फाटक का कार्य आज साढे चार माह गुजरने के बाद भी आमजन को राहत नहीं मिल रही है। बताया कि सवीना तीतरडी, सवीना मठ, बरकत कॉलोनी, सेक्टर ९, १२, १४ के स्थानीय निवासियों मण्डी आने-जाने वालों तथा टू-व्हीलर्स को आने-जाने हेतु काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है तथा अन्य रास्तों वी.आई.पी. कॉलोनी होते हुए अथवा सेक्टर ११ रोड पर भारी वाहनों का काफी ट्राफिक रहता है तथा ये वाहन काफी तेज गति से चलते हैं जिससे छोटे वाहनधारियों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इसके अलावा सवीना सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के पास की गली से होते हुए हनुमानजी मंदिर से होकर जाना पडता था उस मार्ग पर भी रोड निर्माण का कार्य चालू करने से आम जनता का आना-जाना बंद हो गया है जिससे जनता को और अधिक परेशानी का सामना करना पड रहा है।
इस बारे में जानकारी मिली है कि आज शनिवार १७ फरवरी को नवनिर्मित ओवर ब्रिज रोड का कार्य पूर्ण कर चालू होने वाला था परन्तु उक्त रोड के चालू नहीं होने से सवीना रेल्वे फाटक से आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आमजन की जुबान पर एक ही सवाल है कि साढे चार माह से आम रोड बंद होने से हमें मिल रही हैं सजा। हमें इस सजा से कब मुक्ति मिलेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.