नदीयों को बचाने छात्र - छात्राओं ने निकाली रैली

( 8117 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 18 11:02

नदीयों को बचाने छात्र - छात्राओं ने निकाली रैली उदयपुर, रानी रोड स्थित नोबल इन्टरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस पर ‘नदी बचाओ अभियान‘ के तहत छात्र-छात्राओ के द्वारा रैली अयोजित की गई। रैली के तहत छात्र - छात्राएं हाथो मे ‘नदी बचाओ, देष बचाओ‘, ‘जल है तो कल है‘, ‘जल बचाओ कल बचाओ‘, ‘जल ही जीवन है‘, ‘जल नही तो कल नही‘, ‘जल की रक्षा कल की सुरक्षा‘ आदि नारे लिखी तख्तीयां लेकर रैली मे शामिल हुए।
स्कूल की प्रिसिंपल विनीता सक्सेना ने बताया कि रैली मोती मगरी के बाहर से स्कूल के निदेशक के.एम. जिंदल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली मोमी मगरी से शुरू होकर फतहसागर की पाल तक पहुँची जहां रैली का समान हुआ। समापन पर बच्चों ने नदी बचाओं विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत लद्यु नाटिका, गीत, कविता आदि के माध्यम से जल का महत्व बताया। विनीता सक्सेना द्वारा जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रो को जल बचाने की शपथ दिलाई गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.