दस्तार बन्दी का प्रोग्राम १८ फरवरी को आजमगढ यू.पी. में हाफिजोकारी मुफ्ती बनने वालों को डिग्री दी जायेगी।

( 6080 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 18 11:02

उदयपुर, मुस्लिम महासंघ के प्रवक्ता मोहम्मद छोटू कुरैशी ने बताया कि मुबारकपुर असरफिया उर्स हाफिजे मिल्लत दसतार बन्दी का जिला आजमगढ (यू.पी.) में प्रोग्राम रविवार, १८ फरवरी को मुन्तकीत किया जा रहा है।
हाफिज मोहम्मद शोयब रजा ने बताया कि इस प्रोग्राम में पूरे हिन्दुस्तान से कई एक ओलमाओं, इकराम शिरकत करेंगे और मदरसे में तालीम हासिल करने वाले बच्चों को हाफिजो कारी मुफ्ती, बनने वालों को डिग्री दी जायेगी और उनका हौंसला अफजाई के लिये दसतार बन्दी भी की जायेगी।
सुन्नी दारूलुउम मदरसा मुबारकपुर अशरफिया में तालीम हासिल कर रहे उदयपुर के बच्चों की दसतार बन्दी के लिये उनके खानदान वाले आज सुबह ट्रेन से रवाना हुए। इस जत्थे में हाफिज मोहम्मद शोयब रजा की सरपरस्ती में हॉजी खलील अहमद मेवाफरोश, ईकबाल भाई, अमीन्नुल रजा, शरीफ मोहम्मद व उनके अनेकों मित्र भी शामिल हुए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.