लेगार्ड ने अमेरिकी सुधारों से दरें बढ़ने के जोखिम से चेताया

( 6280 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 18 11:02

पेरिस| अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने अमेरिका में कर कटौती जैसे आर्थिक प्रोत्साहन से ब्याज दरों में तीव्र वृद्धि के प्रति आगाह किया है और कहा है कि अधिक ऋण बोझ वाले देशों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है। लेगार्ड ने फ्रांस के रेडियो स्टेशन फ्रैंक इंटर पर कहा कि अमेरिका में किए गए इस सुधार को लेकर आईएमएफ काफी सतर्क है। इन सुधारों में कंपनियों की कर दर में तीव्र कटौती करना प्रमुख है।
लेगार्ड की इस टिप्पणी से वित्तीय बाजारों में चिंता बढ़ी है। अमेरिका में मुद्रास्फीति बढ़ने से फेडरल रिजर्व में ब्याज दरें उम्मीद से पहले ही बढ़ने की आशंका बढ़ी है। पिछले एक सप्ताह के दौरान दुनिया के कई प्रमुख बाजारों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। लेगार्ड ने साक्षात्कार में इस गिरावट को 'अवश्यंभावी' बताया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.