व्हाट्सएप पेमेंट को एनपीसीआई की मंजूरी

( 7661 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 18 11:02

नई दिल्ली , व्हाट्सएप के पेमेंट फीचर को लेकर मचे हंगामे बीच नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने व्हाट्सएप को भीम एप से लिंक करने की मंजूरी दे दी है। एनपीसीआई के मुताबिक सभी कंपनियों के लिए यूपीआई गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है। साथ ही यूजर्स को भुगतान के तरीकों में विकल्प देने की जरूरत भी बताई है। व्हाट्सएप पर पेमेंट टेस्टिंग के बाद पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने फेसबुक पर यूपीआई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। शर्मा का कहना था कि व्हाट्सएप का पेमेंट फीचर जोखिम भरा है। वॉट्सएप के पेमेंट सर्विस की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। 25 करोड़ यूजर बेस वाले वॉट्सएप की एंट्री प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती है और इससे भारत में पेमेंट का परिदृश्य बदल सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.