दिल्ली के पानी में खतरनाक लेवल पर पहुंचा अमोनिया

( 8737 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 18 10:02

नईं दिल्ली । दिल्ली के पानी में अमोनिया का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंचने के बाद एनजीटी ने दिल्ली और हरियाणा के चीफ सेोटरी को इस पर तुरंत मीटिग करके गंभीर स्थिति पर काबू पाने के उपाय ढूंढ़ने को कहा है।
एनजीटी में हुईं सुनवाईं में दिल्ली सरकार पानी में प्रदूषण के लिए हरियाणा को और हरियाणा सरकार, दिल्ली को कोसती नजर आईं, लेकिन एनजीटी ने कहा कि यह समस्या का समाधान नहीं है।सुनवाईं के दौरान एनजीटी में शुावार को सेंट्रल पलूशन वंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली में अलग-अलग जगहों से लिए गए पानी के सैंपल की रिपोर्ट भी पेश की। अमोनिया का स्तर पानी में 0.8 से ज्यादा नहीं होना चाहिए। लेकिन दिल्ली में यह कईं जगहों पर 38.0 तक पहुंचा हुआ है।
पलूशन वंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली गेट ड्रेन में अमोनिया का स्तर 38.0, सोनिया विहार ट्रेन में 35.0, नजफगढ़ ड्रेन में 3.0, बैराज में 24.9 और बारापुला ड्रेन में 20.0 पाया गया है।अमोनिया का ये वो स्तर है जिसे किसी भी हाल में जल बोर्ड के लिए ट्रीट करना संभव नहीं है, ऐसे में ये समस्या बेहद गंभीर है। सिर्प ओखला ट्रीटमेंट प्लांट में अमोनिया 0.8 मिला है और हथनीवुण्ड बैराज में ये 0.6 मिला है।
नाराज एनजीटी ने कहा कि आप लोगों के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट काम नहीं कर रहे हैं और ना ही हरियाणा और दिल्ली दोनों राज्य उन मानकों को फॉलो कर रहे हैं, जो पानी को प्रदूषण मुत्त रखने के लिए बेहद जरूरी हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.