दिव्यांग फैशन एण्ड टेलेंट शो

( 4400 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 16:02

नारायण सेवा संस्थान का आयोजन

उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान की ओर से दिव्यांगजनों के जीवन में खुषियों के रंग भरने और उनकी प्रतिभा से आमजन को रूबरू करवाने के लिए ‘दिव्य-२०१८‘ (दिव्यांग फैशन एंड टेलेंट शो) का आयोजन सेवा महातीर्थ बडी में १८ फरवरी को सांय ५.३० बजे से होगा। संस्थान अध्यक्ष प्रषान्त अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांगजन प्रतिभा के धनी हैं। उन्हें इंतजार है तो बस अच्छे अवसर और प्रोत्साहन का। इसी दृष्टि से यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें कुल पांच श्रेणियों में फैषन एवं टेलेन्ट षो होगा। जिनमें व्हील चेयर, बैशाखी, कैलीपर्स, आर्टिफिशियल लिम्स एवं ब्लाइंड श्रेणियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फैशन शो में भाग लेने वाले दिव्यांगजन उन्हीं परिधान को पहनेंगे,जो उन्होंने संस्थान में निशुल्क ऑपररेशन के बाद सिलाई प्रशिक्षण के दौरान खुद तैयार किए। कार्यक्रम में फैशन परेड के अलावा दिव्यांगजन नृत्य, गीत, शारीरिक सौष्ठव आदि की भी प्रस्तुति देंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.