आउटरिच चिकित्सा शिविरों में 234 मरीज लाभान्वित

( 4941 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 18 12:02

आउटरिच चिकित्सा शिविरों में 234 मरीज लाभान्वित कोटा / राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से शहर के बापूबस्ती व कोटड़ी क्षेत्रों में लगाए गए निःशुल्क आउटरिच चिकित्सा एवं परामर्श शिविरों में 234 मरीजों ने उपचार एवं परामर्श लिया। आरसीएचओ डॉ महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बापू बस्ती यूपीएचसी की ओर से नयाखेड़ा सरकारी स्कूल में लगे शिविर में 122 वहीं यूपीएचसी छावनी की ओर से कोटड़ी के बालाजी मंदिर सामुदायिक भवन में लगाए गए शिविर में 112 मरीज लाभान्वित हुए। जिनमें 52 मरीज चर्म रोग, 15 डाईबिटिज, 7 हायपरटेंशन, 6 दन्तरोग एवं 154 अन्य बीमारियों के मरीज शामिल हैं। शिविरों में 2 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांचे भी की गई वहीं 3 मरीजों को रेफर किया गया। मौके पर ही मरीजों की लेब जांचे भी की गई एवं दवाईयां दी गई। शिविरों में स्त्री एंव प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ निधी बंसल एवं डॉ ललीता लोहानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश सुवालका एवं डॉ रवि गोयल समेत अस्पताल प्रभारी व पेरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.